Tune mujhe bulaya shera waliye lyrics

भजन “तूने मुझे बुलाया शेरावालिये” वर्ष 1980 में में निर्मित फिल्म आशा का एक बहुत प्रसिद्ध भक्ति गीत है जिसे स्वर्गीय मोहम्मद रफी और नरेंद्र चंचल जी ने गाया था। इस भजन में माता वैष्णो देवी की दिव्य कृपा का वर्णन किया गया है। आप देवी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस भजन को विभिन्न धार्मिक समारोहों जैसे दुर्गा पूजन और देवी जागरण में गा सकते हैं।

Tune mujhe bulaya shera waliye lyrics in Hindi

साँची ज्योतो वाली माता,
तेरी जय जय कार ।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये ॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।

सारा जग है इक बंजारा,
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा ।
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया,
शेरा वालिये ॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये ॥

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी ।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये ॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये ॥

कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी ।
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये ॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।

प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥
सारे बोलो, जय माता दी ॥
आते बोलो, जय माता दी ॥
जाते बोलो, जय माता दी ॥
कष्ट निवारे, जय माता दी ॥
पार निकले, जय माता दी ॥
देवी माँ भोली, जय माता दी ॥
भर दे झोली, जय माता दी ॥
वादे के दर्शन, जय माता दी ॥
जय माता दी, जय माता दी ॥

Tune mujhe bulaya sherawaliye video song

Song Details
Song- Tune Mujhe bulaya
Singer-Mohd.Rafi,Narendra Chanchal 
Music-Laxmikant-Pyarelal
Lyrics- Anand Bakshi
Music Rights-Saregamapa

 

You may also like-

Chalo bulawa aaya hai mata ne bulaya hai lyrics

Please share

1 thought on “Tune mujhe bulaya shera waliye lyrics”

Leave a comment