Chalo bulawa aaya hai mata ne bulaya hai lyrics

माँ वैष्णो देवी का पवित्र गीत चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है फिल्म अवतार का एक श्रद्धेय भक्ति गीत है जिसे महान गायक महेंद्र कपूर,आशा भोसले और नरेंद्र चंचल जी ने गाया है जो पवित्र वैष्णो देवी मंदिर की आध्यात्मिक तीर्थयात्रा से गहराई से जुड़ा हुआ है। देवी वैष्णो देवी, हिंदू देवी महाकाली का अवतार,अपने भक्तों के दिलों में एक विशेष स्थान रखती हैं। जम्मू-कश्मीर में सुरम्य त्रिकाल पर्वतों के बीच स्थित,उनका पवित्र मंदिर दूर-दूर से तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है।

Chalo bulawa aaya hai mata ne bulaya hai

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते है

माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

हो…हो…हो…

चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं

माता ने बुलाया हैं जय माता दी

चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं

माता ने बुलाया हैं  

हो…हो…हो…

ऊँचे पर्वत पे रानी माँ ने दरबार लगाया है

चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं

जय माता दी

चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं

सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का

सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का

हो…हो…हो…

रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का

रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का

हो…हो…हो…

मस्त हवाओं का एक झोंका ये  संदेशा लाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया हैं

जय माता दी जय माता दी

कहते जाओ जय माता दी

जय माता दी

कहते जाओ आने जाने वालों को

चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को

चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को

हो…हो…हो…

जिसने जितना दर्द सहा है उतना चैन भी पाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

जय माता दी

वैष्णो देवी के मंदिर में,वैष्णो देवी के मंदिर में

लोग मुरादें पाते है

वो रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं

रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं

हो…हो…हो…

मैं भी मांग के देखु जिसने जो मांगा ओ पाया हैं

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

जय माता दी

मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने

मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने

बेटे का दुःख क्या होता है और कोई ये क्या जाने

हो…हो…हो…

उसका खून मैं देखूँ कैसे जिसको दूध पिलाया हैं

हो चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

तो प्रेम से बोलोजय माता दी

सारे बोलो जय माता दी

जय माता दी जय माता दी

वैष्णो रानी जय माता दी

हम पे कल्याणी जय माता दी

माँ भोली भाली जय माता दी

माँ शेरों वाली जय माता दी

झोली भर देती जय माता दी

संकट हर लेती जय माता दी

जय माता दी जय माता दी

जय माता दी……..

Song Details

Song- Chalo Bulawa Aaya hai…
Singer-Mahendra Kapoor,Asha Bhosle,Narendra Chanchal 
Music-Laxmikant-Pyarelal
Lyrics- Anand Bakshi
Music Rights-Saregamapa

 

You may also like-

Tune mujhe bulaya shera waliye lyrics

Please share

1 thought on “Chalo bulawa aaya hai mata ne bulaya hai lyrics”

Leave a comment